Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

पुलिस और जेजेएमपी में हुई मुठभेड़ सौ राउंड चली गोली ‌। बेतला ,लातेहार जिले के छिपादोहर थाना अंतर्गत मांगरदाहा जंगल में हुई मुठभेड़ ।

पुलिस और जेजेएमपी में हुई मुठभेड़ सौ राउंड चली गोली ‌।

 

बेतला ,लातेहार जिले के छिपादोहर थाना अंतर्गत मांगरदाहा जंगल में हुई मुठभेड़ ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत छिपादोहर थाना क्षेत्र के मांगरदाहा जंगल में 30 से 40 नक्सली समूह बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे,गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा के नेतृत्व में टीम गठीत कर पुलिस सर्च अभियान चलाई जिसमें पुलिस को देखकर नक्सली ने हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई करते हुए बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के टीम ने जवाबी फायरिंग की, इस संबंध में बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ लेते हुए भाग गए,वहीं सर्च अभियान के दौरान नक्सली समान समेत कई अन्य सामान बरामद हुई है इस संबंध में बरवाडीह थाना प्रभारी ने बताया कि करीब नक्सलियों ने लगभग दो सौ राउंड फायरिंग की वहीं बरवाडीह पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में 100राउंड फायरिंग किया गया । बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया की जेजेएमपी के सुप्रियो पप्पु लोहरा के टीम के साथ मुठभेड हुई है साथ सुरज जी लवलेश गणेश गंजू के टीम में साथ था जो सभी अपने समान छोड़कर भागे है ।नक्शीयो के पास से इस समान हुआ बरामद ।

स्लिपिग बैंग पुलिस वर्दी गमछा खाने का सामान प्लास्टीक कई तरह का समान हुआ है बरामद ।इस अभियान में ,बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा पुनि,चंद्रशेखर चौधरी बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी और पुलिस बल के जवान रहे मुठभेड़ में सक्रीय ।

Related Post