Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

बेतला , जंगली हाथी ने बेतला पोखरीखुर्द गांव में पहुंचकर पांच घर पर हमला कर घर को किया छतिग्रस्त ,बाल बाल बच्चे घर मे सोए बच्चे और बुजूर्ग ब्रेकिंग अभी अभी फिर हाथी ने हमला किया है

बेतला , जंगली हाथी ने बेतला पोखरीखुर्द गांव में पहुंचकर पांच घर पर हमला कर घर को किया छतिग्रस्त ,बाल बाल बच्चे घर मे सोए बच्चे और बुजूर्ग ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत के पोखरीखुर्द गांव मे बिते रात जंगली हाथी ने हमला कर पांच घर का किया छतिग्रस्त ।साथ ही घर में सोए बच्चे और बुजूर्ग बाल बाल बचे घर मे सोए दुलारी देवी ने बोली की अपने छोटे बच्चे और बेटा बेटी के साथ सोए हुए थे

की अचानक दिवार गिरने की आवाज़ आया तब हमलोग पुरे परिवार एक साथ घर से बाहर निकले और हला हंगामा करने के बाद हाथी घर छोड़कर भागा जिसके बाद किसी तरह हमलोग बाहर निकल पड़ोस के लोगों को बुलाए जिसके बाद हाथी घर के कुछ दुरी पर भगा ।वहीं आबास मियां ने कहा की हमलोग पुरे परिवार घर में सोए हुए थे की अचानक आवाज कुछ गिरने की आया जिसके बाद हमलोग घर के पिछे से आए तो देखा की जंगली हाथी दरवाजा पर खड़ा है जिसके बाद हमलोग पुरे परिवार एक साथ मिलकर हाथी को भागाए । इन लोगो की जंगली हाथी ने किया हमला दुलारी देवी मोहरम सिंह सकेंन्द्र सिंह प्रभू यादव सकु सिंह प्रथमा देवी इन सभी लोगों का घर छतिग्रस्त हुआ है ।इन लोगों ने बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद से छति का आकलन कर मुवाआजा के साथ हाथी भगाने के लिए पटाखा देने का किया मांग ।

Related Post