: पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ा तेतला पंचायत हितबासा में 8 गांव के आदिम जनजाति सबर समुदाय के लोगों ने परिवार सहित मिलन समारोह में भाग लिया, इन आदिम जनजाति सबर समुदाय को एनटीपीसी और अपनी वन सामग्री से जोड़ने का एक मुहिम चलाया गया जिसका सफलतापूर्वक संचालन पोटका बड़ा सीखदी के पर्यावरण चेतना केंद्र के द्वारा किया गया | पर्यावरण चेतना केंद्र के संरक्षक सिद्धेश्वर सरदार का कहना है कि आदिम जनजाति सबर समुदाय जंगल में अलग-अलग जगह में रहते हैं | यह समुदाय एक साथ किसी जगह निवास नहीं करते इन सारे समुदाय को एक जगह जोड़कर सामुदायिक व्यवस्था के रूप में जोड़ने का एक प्रयास किया गया है | सबर परिवार एक जगह व्यवस्थित होने से इनके बीच निडरता के साथ सामाजिक विकास होगा जिससे बे लोग जंगल में आश्रित न होकर साग- सब्जी, पशुपालन आदि कर अपना जीवन यापन कर मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं | इन परिवारों के बीच वन उत्पादित वस्तुओं को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस मिलन समारोह में पर्यावरण चेतना केंद्र के संरकक सिद्ध सर सरदार मोहन सबर शंभू सबर जहर लाल सरदार सुनीता सरदार लंबू सरदार गो ड रो सबर दशरथ सरदार बेबी पातर आदि उपस्थित रहे