Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

100 रिडिंग कैंपेनिंग के तहत महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से रथ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया,रवाना।

100 रिडिंग कैंपेनिंग के तहत महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से रथ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया,रवाना।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा 100 दिन रिडिंग कैंपेनिंग के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से रथ गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।यह रथ सभी सकुल संसाधन केंद्र, चटकपूर, असनारी, बसकरचा, चम्पा एवं बाल निकेतन नेतरहाट, कबरी, कोटाम होते हुए लातेहार चली जाएगी, मौके बीडीओ अमरेन डांग, बीआरटी, नाहिद जमाल, सीआरपी सुनिल कुमार वर्मा, सुशांत कुमार अन्य शिक्षक एवम बच्चे मौजूद थे।

Related Post