महुआडांड़ के पंचायत परहाटोली के ग्राम नगर प्रतापपुर स्थित कुएं से किया गया नवजात शिशु का शव बरामद।
महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत परहाटोली पंचायत के ग्राम नगर प्रतापपुर में अशोक प्रसाद के कुएं से रविवार को एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर महुआडांड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से नवजात शिशु के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है। वही अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। और किसके लिए छानबीन जारी है।