पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
पत्रकार शशि भूषण सिंह के आश्रितों को प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन जल्द करे मदद : रोशन गुप्ता जिलाध्यक्ष एआईएसएम
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा : चंदवा के सुमित होटल के सभागार में सिमरिया के पत्रकार शशि भूषण सिंह के आकस्मिक निधन पर ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया है। सभा के माध्यम से पत्रकारों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी नमन किया। इधर शोक सभा के माध्यम से संगठन जिला अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि सिमरिया के पत्रकार शशि भूषण सिंह का आकस्मिक निधन होना पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । स्थानीय प्रशासन तथा प्रबंधन को पत्रकारों के हितार्थ कार्य करते हुए जल्द सहायता प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन व प्रबंधन स्व शशि के आश्रितों व बच्चों के भरण-पोषण पढ़ाई लिखाई का खर्च वाहन करें इधर उन्होंने करोना काल में शहीद हुए पत्रकार के आश्रितों को सहायता व मुआवजा प्रदान करने का मांग संघ के माध्यम से झारखंड सरकार से किया है।
शोक सभा में मुकेश कुमार सिंह, मोहम्मद इरफान, बबलू खान, मोहम्मद इरफान मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद शाहिद ,समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।