Sun. Nov 10th, 2024

ख्वाजा गरीब नवाज के छठी शरीफ पर जश्न ए ईद मिलाद-उन-नबी का आयोजन चंदवा

 

 

ख्वाजा गरीब नवाज के

छठी शरीफ पर जश्न ए ईद मिलाद-उन-नबी का आयोजन

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

ख्वाजा गरीब नवाज का दरगाह आज भी हिन्दुस्तान की सरजमी को कर रही है रौशन : हाफिज शेर मोहम्मद

 

चंदवा। ख्वाजा गरीब नवाज के छठी शरीफ के मौके पर अलौदिया के असरफी मुहल्ला स्थित रबुल खान के आवास पर जश्न ए ईद मिलाद-उन-नबी और कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम हाफिज शेर मोहम्मद ने कुरान की तिलावत से आगाज किया, इसके बाद उनकी शान में

मो0 नसीम, मो0 अरबाज, मो0 सरफराज, मो0 कश्मीर,ने एक से बढकर एक नात ए मनकबत पेश की, हाफिज शेर मोहम्मद ने अपने तकरीर में कहा कि हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक ऐसे महान सूफी संत रहे हैं जिन्होने इस्लाम के सुखते दरख्त को फिर से हरा भरा किया जो गरीबो के मसीहा थे, खुद भूखे रहकर दुसरों को खाना खिलाते थे, जो दीन दुखियो के दुखो को दूर करते थे, वो अल्लाह के सच्चे बंदे थे, हाफिज महताब, हाफिज इंतखाब, मौलाना मुजीब ने ख्वाजा गरीब नवाज की ब्यान करते हुए कहा कि अल्लाह ने उन्हे रूहानी व गअबी ताकते बख्शी थी, जिनके मानने वालो की एक विशाल संख्या जिनको इस्लाम धर्म के लोग ही नही हिन्दू सिख आदि अन्य सभी धर्मो के लोग मानते हैं, जिनके मानने वालो में राजा से लेकर रंक नेता से लेकर अभिनेता तक है जो ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत के लिए हमेशा लयलित रहते हैं जिनकी दरगाह आज भी हिन्दुस्तान की सरजमी को रोशन कर रही है, अंत में फातिहा कर लोगों के बीच लंगर खानी चलाया गया, मौके पर युसूफ बेचन खान, रबुल खान, असगर खान, अयुब खान, बाबर खान, सदुल खान, हाजी अब्बास अंसारी, अबरार खान, सरफुद्दीन राईन, क्यामुददीन राईन, जकीर खान, रिजवानुल राईन, रिजवान अंसारी, मलीजान खान, तौफीक खान, मनीर टेलर, मो0 शफीक मियां, शमीर खान सहित ख्वाजा गरीब नवाज को चाहने वालों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

Related Post