Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

ई. कॉमर्स से व्यापारी परेशान, चुनौतियां एवं व्यापार में सफलता के मंत्र देने उपस्थित होंगे एक्सएलआरआई के प्रोफेसर

Prof sanjeev varnasery
Prof sanjeev varnasery
Prof santosh sangem

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित होगा ई. कॉमर्स के चुनौतियां एवं व्यापार में सफलता के मंत्र पर एक व्याख्यान कार्यक्रम।

 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया की आज ई. कॉमर्स पूरे देश के व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है साथ ही यह समय व्यापार और उद्योग के लिए चुनोतियो का समय है। हमे संगठित होकर ही चुनोतियो से सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा की सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स इस समस्या के निवारण हेतु गंभीर एवं चिंतित है।

 

उन्होंने बताया की एक संवाद एवं समन्वय स्थापित करने तथा इस समस्या का समाधान हेतु मंगलवार 08 फरवरी 2022, को संध्या 06:30 बजे चैम्बर भवन, बिस्टुपुर में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे एक्सएलआरआई, जमशेदपुर के मार्केटिंग प्रोफेसर (एमबीए, एफपीएम, एमडीआई गुड़गांव) प्रो. संजीव वार्ष्णेय एवं एक्सएलआरआई, जमशेदपुर एफआरएम (अर्थशास्त्र, आईआईएम कोटा) में वित्त और लेखा के विशेषज्ञ प्रो. संतोष संगम ई. कॉमर्स से निपटने एवं व्यापार में सफलता के मंत्र देने के लिए उपस्थित होंगे।

 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत, सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने संयुक्त रूप से व्यापारियों से अपील कि की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परिचर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं ई. कॉमर्स से हम कैसे जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करे इस पर अपना विचार दे।

Related Post