स्वयं सेवी संस्था जन सेवा समिति महुआडांड़ के सदस्यों के द्वारा जामकर्ताओं के बीच किया गया बिस्किट का वितरण।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ बिरसा चौक स्थित हामी से ओरसा मोड़ तक जर्जर पथ के निर्माण को लेकर ओरसा पंचायत के लोगों के द्वारा सड़क बनाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया था। सुबह 3:30 बजे ही 20 किलोमीटर दूरी तय कर ओरसा पाठ से महुआडांड़ आए हुए थे।जिसे देखते हुए सभी जाम कर्ताओं के बीच स्वयंसेवी संस्था जन सेवा समिति महुआडांड़ के अध्यक्ष खुर्शीद आलम सचिव शहजाद आलम समेत अन्य सदस्यों के द्वारा जाम कर्ताओं के बीच बिस्किट का वितरण किया गया।