Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बेतला और दुबियाखाड मुख्यमार्ग कुटमू चौक के नजदिक दो बाइक में आमने सामने टकर । बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल । सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने 5,मिनट के अंदर घटना स्थल पहुचकर घायल युवक को खुद अपने वाहन

बेतला .बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला और दुबियाखाड मुख्यमार्ग कुटमू चौक के नजदिक दो बाइक में आमने सामने टकर । बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल । सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने 5,मिनट के अंदर घटना स्थल पहुचकर घायल युवक को खुद अपने वाहन मे सवार कर बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए । वहीं थाना प्रभारी के कामों का हो रही है ग्रामीणों में चर्चा ।

 

बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू चौक के नजदिक मुख्यमार्ग पर दो बाइक में आमने सामने टकर हो जाने के कारण बाइक सवार तेजू परहिया और किरण परहिया गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह को सुचना दिया की बीच सड़क पर एक युवक गम्भीर रूप पड़ा हुआ जो बाइक के टकर मे घायल हुआ है जिसके बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास ने दल बल के साथ सिर्फ पांच मिनट के अंदर कुटमू चौक पहुंचकर घायल युवक को अपने वाहन में सवार कर खुद बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पहुंचाए । जिसके बाद इलाज के बाद घंटों बाद युवको को हौस आया तो बताया की हमलोग छिपादोहर के रहने वाले हैं जिसके बाद बरवाडीह पुलिस ने परिजन को सुचना दे दिया है ।इस सड़क दुर्घटना में सह समय थाना प्रभारी को पहुंचने पर और खुद अपने वाहन पर घायल युवको को ले जाने पर पुरे बेतला क्षेत्र के ग्रामीणों में चर्चा बनी हुई है ।

Related Post