Breaking
Fri. Dec 13th, 2024

डेढ़ माह अंधेरे में रहने के बाद शनिवार को महुआडांड़ के दीपाटोली में ग्रामीणों के सहयोग से लगाया गया ट्रांसफार्मर।

डेढ़ माह अंधेरे में रहने के बाद शनिवार को महुआडांड़ के दीपाटोली में ग्रामीणों के सहयोग से लगाया गया ट्रांसफार्मर।

महुआडांड़ के दीपाटोली में विगत डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोग अंधेरे में रहने की बेबस थे। वहीं महुआडांड़ बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजेंद्र यादव व ग्रामीणों के प्रयास व सहयोग से दीपाटोली में शनिवार 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महुआडांड़ बिजली विभाग की कन्या अभियंता राजेंद्र यादव ने बताया कि हम लोगों को इसकी जानकारी दी गई थी कि दीपाटोली का ट्रांसफर खराब पड़ा हुआ है मेरे और ग्रामीणों के प्रयास व सहयोग से शनिवार को दीपा टोली में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है अब सुचारू रूप से बिजली बहाल कर दिया जाएगा। वही महुआडांड़ के अन्य पंचायत वर्क ग्रामों में कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब हो तो लोगों से हमारी निवेदन है कि वे ट्रांसफार्मर खराब होने की लिखित सूचना महुआडांड़ बिजली विभाग में आ कर दें मेरा प्रयास रहेगा की एक माह के अंदर वहां नया ट्रांसफार्मर लग जाए। और जहां भी बिजली से संबंधित जो भी समस्याएं आती है उस समस्याओं से हमें अवगत करा ताकि जल्द से जल्द इसका निवारण हो सके। ग्राम बरौनी में भी हमें बताया गया कि यहां का ट्रांसफार्मर खराब है उन लोगों से हमने कहा है कि वह हमें लिखित आवेदन दें। आवेदन देने के उपरांत हमारा प्रयास रहेगा कि एक माह के अंदर वहां पर ट्रांसफार्मर लगाकर सुचारू रूप से बिजली हो जाए। आगे हमारा भी प्रयास होगा कि महुआडांड़ प्रखंड में बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।

Related Post