Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल के प्रयास से वृद्धा छीता हसदा को मिला बकाया पेंशन राशि

 

पोटका प्रखंड के चाँदपुर पंचायत स्थित पोड़ाभुमरी गांव के टोला भुजुडीह निवासी छिता हांसदा, पति – स्व.फुरमाल हांसदा, उम्र लगभग 80 वर्ष के उस समय से पेंसन बंद था जब से आधार आधारित पेंसन भुगतान शुरू हुआ था। लंबे समय से बैंक खाता भी बंद था। इसकी सूचना जब डॉ.बंकिम भकत जो उनके घर में चिकित्सा करते हैं के द्वारा जिप सदस्या को दिया गया तो पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल उनके घर जाकर बस्तुस्थिति से अवगत होकर उनसे एक आवेदन लेकर बी.डी.ओ.पोटका से बात कर उनके द्वारा चिट्ठी निर्गत करवाया गया तथा आधार के बिना ही बैंक खाता का के.वाई.सी.करवा कर चालु करवाया गया तब तक उनका आधार भी निकलवाया गया। अन्ततः आज वृद्धा छिता हांसदा को बैंक ऑफ़ इंडिया हाता शाखा से पेंसन राशी का भुगतान फिर से शुरु हुआ। उनके बेटे के अलावे पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल एवं डॉ.बंकिम भकत भी उपस्थित थे।

Related Post