Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

महुआडांड़ के कई चापानल खराब,चापानल नहीं बनने से लोगों की बढ़ी परेशानी।

महुआडांड़ के कई चापानल खराब,चापानल नहीं बनने से लोगों की बढ़ी परेशानी।

 

प्रखंड के महुआडांड़ पंचायत के ग्राम डीपाटोली स्थित खाजिमउदीन के घर के पास, रामपूर ग्राम स्थित कटहल मोड़ एवं ब्लॉक रोड एसएच नौ स्थित चापाकल जो कई महिनो से खराब पड़ा हुआ है इसकी सुद्धि लेने वाला कोई नहीं है। वही आस पास घनी आबादी बसी हुई है। लोगों को पानी के काफी परेशानी हो रही है, ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के द्वारा चापाकल खराब की जानकारी जल सहिया को कितनी बार दिया गया है, बनवाने का भी कई बार अनुरोध कर चुके है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।अभी तक नहीं बनाया जा सका है। ग्रामीणों ने प्रखण्ड प्रशासन से चापानल बनवाने की मांग की है।

Related Post