एसडीओ व बीडीओ के द्वारा बॉडर स्थित चम्पा गाँव में टीकाकरण व कोरोना जांच का किया गया निरीक्षण।
अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एंव झारखंड बॉडर स्थित चम्पा गाँव में चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया गया वही बॉडर स्थित आने जाने वाले लोगों का कोरोना जांच का निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों के द्वारा गाँवों का भ्रमण कर डोर टू डोर जाकर लोगों जो छुटे हुए या जो अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं वैसे लोगों को जागरूक कर टीकाकरण का कार्य भी किया गया है। वहीं सभी के द्वारा डोर टू डोर जा कर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया।मौके पर बीडीओ अमरेन डांग, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो,एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद व महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थे। वहीं सभी के द्वारा डोर टू डोर जा कर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया।

