ग्रामीणो ने पंचायत प्रतिनिधी पर अवास के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप विडियो को सोपा ज्ञापन
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार, सदर प्रखंड के मोगंर पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच। प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उराव को पंचायत प्रतिनिधि पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया वही ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में कहा कि पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध उगाई की जा रही है ।साथ ही अवास उन लोगों को दिया जा रहा है जो पहले से सक्षम है मगर बहुत से ऐसे लोग है जिनको आवास की सख्त जरुरत है फिर भी लोगों को आवास से वंचित कर दिया गया है आगे ग्रामीणों ने कहा कि आवास के नाम पर स्वयंसेवक लोकेश रजक के द्वारा 10,000 की मांग की जारी है।कहाँ कहाँ जाता है कि ।बीना पैसा का कुछ नही होता है ।जबकी मुखिया व स्वयंसेवक के द्वारा आवास की कागजात दो साल पहले ही ले लिया गया है फिर भी अभी तक आवास का एक भी किस्त नहीं दिया गया है आगे ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास की जांच कराने की गुहार लगाई है इस संबंध स्वयंसेवक लोकेश रजक से पूछे जाने पर बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया है यह बेबुनियाद है यह जांच का विषय है अगर मेरे द्वारा आवास के नाम पर पैसा ली गई है तो इसका जांच होना चाहिए