महुआडांड़ में शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण हेतु जन जागरूकता के लिए निकाला गया पद यात्रा।
विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा।
एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ एवं जनप्रतिनिधि पदयात्रा में हुए में शामिल।
कोविड का टीका लेने एवं कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करने हेतु आमजनों को किया जागरूक।
विधायक ने की अपील
कोविड का टीका लेकर एवं कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कर कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने में अपनी सहभागिता दें।
कोरोना का टीका, आपके जीवन को देगा सुरक्षा
रामचंद्र सिंह, विधायक मनिका
महुआडांड़ में शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण हेतु जन जागरूकता के लिए निकाला गया पद यात्रा।
महुआडांड़ प्रखंड में शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर जनजागरूकता हेतु विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग समेत जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। पदयात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आरंभ होकर शास्त्री चौक,थाना चौक,गांधी चौक डिपाटोली रामपुर, बिरसा चौक होते हुए पार्वती रेस्ट हाउस के पास पहुंची l
पदयात्रा के दौरान विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह ने आमजनों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बारे में जानकारी दिया l विधायक श्री सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है जो लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने कहा वैसे व्यक्ति जिन्होंने अबतक कोविड का टीका नहीं लिया है वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का टीका लें l उन्होंने आमजनों को कोविड अनुरूप व्यवहार यथा मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने, हाथों को साबुन/हैंडवाश/सैनीटाईजर से धोने के प्रति जागरूक किया lपद यात्रा के दौरान माइकिंग एवं पंपलेट वितरण के द्वारा भी लोगों को कोविड टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया l साथ ही आमजनों को मास्क भी वितरित किया गया।
इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर,स्तेखार अहमद,बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष सहजाद आलम,रानू खान, रामनरेश ठाकुर, जेवियर खलखो, विनोद टोप्पो सुहेल अहमद लक्ष्मण जायसवाल, अब्दुल मतीन,अनील मनोहर, खुर्शीद आलम, स्वास्थ्य विभाग की टीम महुआडांड़ थाना पुलिस समेत अन्य लोग मौजूद थे।