- विधायक श्री रामचंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ,ने भारतीय मध्य देशीय हलवाई समाज के बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष आनन्द प्रसाद उर्फ नंदू प्रसाद के मां,कलवाती देवी के निधन होने के बाद ब्रहाभोज कार्यक्रम में हुए शामील ।वहीं 20, सुत्री के नव मनोनित बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी भी हुए शामील ।