Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे पर चलाया मास्क चेकिंग अभियान । बढते कोरोना वायरस को देखते हुए थाना प्रभारी ने मास्क लगाने के लिए लोगों से किया अपील

*बेतला , बरवाडीह, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे पर चलाया मास्क चेकिंग अभियान । बढते कोरोना वायरस को देखते हुए थाना प्रभारी ने मास्क लगाने के लिए लोगों से किया अपील ,।

 

बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के बरवाडीह बाजार सहीद चौक कुटमू चौक बेतला केचकी पिकनिक स्पोट सेल्फी प्वाइनट ब्रीज पर पहुंचकर दो पहिया और चार पहिया पर सवार लोगों को सख्त आदेश देते मास्क लगाने के लिए चेतावनी देते कहा की कोरोना वायरस लगातार बढ़ते जा रहा है इसलिए जब भी घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं हर वाहन का नम्बर लिखा जा रहा है अगर एक ही ब्यक्ती दो बार बीना मास्क पकड़ता है तो उससे चलान कटा जाएगा और सख्ती कारवाई भी किया जाएगा । थाना प्रभारी ने बेतला आए लोगों से मास्क लगाने के लिए लगातार कर रहे हैं अपील ।

Related Post

You Missed