हल्दीपोखर-ओडिशा मुख्य पथ ओडिशा रोड़ के समीप अनियंत्रित हुआ चार पहिया वाहन टाटा विंगर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर फरार हो गया जो कि युवा समाजसेवी सुरज मंडल जी ने 108 से संपर्क कर उपचार हेतु जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल भिजवाया जिसमें मुख्य रूप से शक्ति पद मंडल, तापस गोप, देव पालीत, गिरधर साहू, राजा नंदी, जयपाल मुंडा, शुभु पालित, चंदन लाल, मिठुन मंडल, राजू नायक, सिमंतो गोप,व दुकानदार एकता समीति हल्दीपोखर एवं स्थानीय लोगों का योगदान रहा!
पोटका/हल्दीपोखर से रंजन दास कि रिपोर्ट