Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

झारखंड यूथ कांग्रेस के चुनाव में सुजीत नायक को भारी मतों से युवाओं ने मिलकर सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष की जीत हासिल कराई,

झारखंड यूथ कांग्रेस के चुनाव में सुजीत नायक को भारी मतों से युवाओं ने मिलकर सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष की जीत हासिल कराई,सुजीत नायक को कुल 737 वोट मिले हैं। अध्यक्ष सुजीत नायक ने कहा कि वह हमेशा युवाओं के लिए एवं आम जनता की समस्या के समाधान व सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।

युवा कांग्रेस की चुनाव जीत सुजीत नायक बने सरायकेला विधानसभा के अध्यक्ष

मौके पर अनुज ठाकुर अंकित राजेश बादल ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post