महुआडांड़ शास्त्री चौक व मुख्य बाजार में में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, वसुला गया जुर्माना।
महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक के समीप बृहद पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।बस एवं अन्य वाहन समेत पैदल सवार जो लोग मास्क नहीं पहनें है सभी का फाईन काटा गया।एवं अगले बार से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गयी। वहीं मास्क चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारियों के द्वारा पुरे बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर दुकानदार एवं ग्राहकों का जो मास्क नहीं लगाए थे उन सभी लोगों का भी फाईन काटा गया।सभी से आज बृहस्पतिवार को मास्क चेकिंग अभियान टीम के द्वारा 6300 रू का जूर्माना वसूला गया।
इस मास्क चेकिंग अभियान में महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन भी स्वयं शामिल थे।मास्क चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महुआडांड़ शास्त्री चौक समेत मुख्य बाजार में रोजाना मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।जो बगैर मास्क पकड़े जाते हैं सभी लोगों पर कार्रवाई करते हुए फाईन भी काटा जाएगा।सभी लोगों से अपील है।सभी सतर्क रहें मास्क का प्रयोग करें। खुद सुरक्षित रहें।दुसरों को भी सुरक्षित रखें।मास्क चेकिंग अभियान में एईई दिलीप कुमार पाल सहायक कनीय अभियंता, संदीप टोप्पो,बाबुलाल उरांव एएसआई कमर आलम समेत महुआडांड़ थाना के पुलिस बल मौजूद थे।