Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

बीडीओ के त्वरित संज्ञान पर हुआ आवश्यक बदलाव

*बीडीओ के त्वरित संज्ञान पर हुआ आवश्यक बदलाव*

*गारू*संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर मैसेज के माध्यम से यह जानकारी दिया गया कि, कार्यालय के पास बना बेसिन में पान मसाला खाकर कुछ असभ्य लोग थूक दिए हैं।

यह नवनिर्मित कार्यालय के पास इतनी गंदगी शोभा नहीं देती थी। मैसेज मिलते हैं गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो नें संज्ञान में लेते हुए उक्त बेसिन को तुरंत साफ करवाया, तथा कार्यालय परिसर में पान मसाला खाकर इधर उधर थूकने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है सूचित करते हुए, पोस्टर पर चिपकाया। इधर कई अन्य कर्मचारियों तथा लोगों ने इस कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को साधुवाद भी दिए।

Related Post