ग्रामीण ने फर्जी ग्राम कर शोचालय बनाने का लगाया आरोप वीडियो को सोपा ज्ञापन
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार, सदर प्रखंड के सासंग पंचायत के समीप पतरातु ग्राम में पंचायत समिति के फंड से कराये जा रहे दो लाख़ की लगात सर्वजनिक शौचालय निर्माण का ग्रामीण अकबर खान, सदन खान नमीचंद ने आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उराव को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि पंचायत समिति के मिली भगत से शौचालय सर्वजनिक स्थान पर न बनकर गैर तरीके से संजय साव के घर के पीछे निजी स्वार्थ के लिए शौचालय निर्माण कराया जा रहा है जबकि आने वाले समय में इस शौचालय का लाभ न तो राहगीर या गांव के लोग इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।आगे कहाँ की पंचायत के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए ना तो ग्राम सभा किया गया है न हीं किसी ग्रामीण को इसकी जानकारी दी गई है ।वही वीडियो मेघनाथ उराव ने ग्रामीणों को शौचालय की जाँच कर करवाई करने का आसवासन दिया

