पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित पोटका क्षेत्र की झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी के कार्यालय में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री सुधीर सोरेन जी के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ झारखंड सरकार के कार्यकाल का 2 साल पूरा होने से एवं इस 2 साल की दरमियान पोटका विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा जनता के हित में किए गए कार्यों का चर्चा हुआ वही इस 2 साल में विधायक श्री संजीव सरदार हमेशा जनता के बीच उपस्थित रहे बीते 2 साल कोरोना महामारी के बीच में विधायक जी का प्रयास से पोटका क्षेत्र में डिग्री कॉलेज लाया गया जन वितरण प्रणाली की दुकान से क्षेत्रों की लोगों को गेहूं वितरण का काम विधायक जी ने की और इसी दरमियान पोटका से नरवा सड़क निर्माण का कार्य कराने जा रहे हैं प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि माननीय विधायक जी का सबसे बड़ा खासियत रहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहे और सुबह 6:00 से 10:00 के बीच विधायक जी अपना आवास के ऑफिस में एवं सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित उदल गांव के अपना आवास ऑफिस में हफ्ता में बुधवार और गुरुवार जनता ओं का सेवा के लिए उपस्थित रहता है विधायक जी ने अपना पानी टंकर से क्षेत्रों की लोगों को पानी की व्यवस्था करने का काम किए वहीं विधायक जी सभी विभागों का मॉनिटरिंग खुद करते रहे माननीय विधायक जी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड क्षेत्र के 130 टीम को प्रोत्साहन हेतु फुटबॉल एवं जर्सी देने का काम किया वही कोरोना बैरियर के रूप प्रशासन के लोग डॉक्टर नर्स आदि को सम्मानित करने का काम किया 34 पंचायत के हर पंचायत में 5 से 5 नलकूप गढ़ने का काम करवाया विधायक जी ने इस 2 साल के दरमियान अपना विधायक फंड से दो एंबुलेंस का व्यवस्था करवाएं जो कि 24 घंटा जनताओ का सेवा के लिए पंचायत या गांव में खड़ा रहता है झारखंड सरकार एवं विधायक संजीव सरदार जी को प्रखंड कमेटियों द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया इस कॉन्फ्रेंस में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार विधायक निजी सचिव मनोहर मुंडा चक्रधर महतो काड़ू रहमान देव पलीत मंगोल पान अनुपम मंडल सनत मंडल मनसा डॉन बापी भट्टो मिश्रा भरत सरदार आदि उपस्थित रहे