Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने ठंड को बढ़ते देखते हुए रात्री में बरवाडीह बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचकर कम्बल देकर लोगों को ठंड से बचने के किए अपील ।,

बेतला,बरवाडीह,, संवाददाता अख्तर अंसारी की

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने ठंड को बढ़ते देखते हुए रात्री में बरवाडीह बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचकर कम्बल देकर लोगों को ठंड से बचने के किए अपील ।,

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने पुरे बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचने के लिए लगातार कर रहे अपील ,वहीं आज शाम बरवाडीह बस स्टेन बाजार स्टेशन रोड में असहाय गरीब आर्थीक शारिरीक मांसीक रोग से ग्रसीत लोगों को कम्बल वितरण करते हुए कहा की अभी ठंड लगातार बढ़ते रहेगा इसके लिए जो भी असहाय लोग आस पास में दिखे तो उससे ठंड से बचाना है अगर किसी को कम्बल असहाय लोग को नहीं मिला वैसे लोग प्रखंड कार्यलय में सुचना दे उससे कम्बल देने का काम करेंगे किसी भी स्थिती में ठंड किसी को परेशानी ना हो तत्काल जनप्रतिनिधी हमें सुचना दे उससे कम्बल दिया जाएगा ।

वहीं कोरोना का वैक्सीन को लेकर बीडीओ राकेश सहाय ने लोगों से अपील करते हुए कहा की वैक्सीन बहुत ही जरूरी है महामारी से बचना है तो वैक्सीन जरूर लें तभी हमलोग कोरोना से जंग जीत सकते हैं ।

Related Post