पोटका प्रखंड के लोवाडीह गाँव निवासी पवन कर्मकार के 21 वर्षीय बेटी तुलसी कर्मकार लंबे समय से रक्ताल्पता के शिकार है, इनका स्वाभाविक रूप से ब्लड बनता नही है, इन्हें हर तीन से चार महीने के अंदर ब्लड चढ़वाना पड़ता है। दैनिक मजदूरी करने वाले एक गरीब बाप के लिये दिन व् दिन ये खर्च जब भारी पड़ता गया – अंततः एक दिन पवन कर्मकार अपने जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मण्डल को अपनी बेटी की ये दुःखद दशा बताये तथा उचित सहयोग की अनुरोध किये। श्रीमती मंडल समस्या को गम्भीरता से लेते हुये समस्या की निदान हेतु त्वरित कार्रवाई शुरू किये। आज जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल सदर अस्पताल जाकर सी.एस.ऑफिस के बड़ा बाबु रवींद्र जी से मिलकर सारी बस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुये समस्या की समाधान की आग्रह किये। बड़ा बाबु त्वरित कार्रवाई करते हुये सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में फोन कर तुलसी कर्मकार को उनके जरूरत के आधार पर पर्याप्त ब्लड उपलब्ध करवाने की निदेश दिये। आज ही तुलसी कर्मकार को सदर अस्पताल में दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। साथ ही जिप सदस्या के पत्र के आधार पर आजीवन सहजता से ब्लड उपलब्ध हेतु बहत जल्द सिविल सर्जन के माध्यम से ब्लड बैंक को पत्र निर्गत करवाने की भी आश्वासन दि गई। श्री मंडल के साथ मरीज तुलसी कर्मकार उनके पिता पवन कर्मकार, दीपक भकत तथा मनोज तिवारी भी मौजूद थे।