Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

समाज सेवी आशीष कुंडू की मां का निधन 

चांडिल बंगाली तंबूली समाज के चांडिल अनुमंडल सचिव आशीष कुंडू की मां का विगत रात्रि हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया .समाज सेवी राधा कृष्ण कुंडू की धर्मपत्नी अनिमा देवी उम्र 75. की विगत कई महीनों से बीमार चल रही थी .अपने पीछे तीन बेटे शुभाशीष कुंडू ,आशीष कुंडू,ओर अधिवक्ता देवाशीष कुंडू सहित भरापुरा परिवार छोड़ गई है. दिगंत अनिमा देवी कुंडू का अंतिम संस्कार चांडिल डैम रोड स्थित बामनी नदी किनारे समर्पण हुआ . इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ,समाजसेवी मनोज अग्रवाल , आंनद पसारी, बॉबी जालान, प्रकाश पसारी, अनुज सिंह , अशोक चौधरी, आदि उपस्थित थे.

Related Post