Fri. Nov 8th, 2024

केरोसिन तेल डालकर शरीर में लगा ली आग ,नाबालिग छात्रा की मौत,पुलिस जांच में जुटी लोहरदगा

*केरोसिन तेल डालकर शरीर में लगा ली आग ,नाबालिग छात्रा की मौत,पुलिस जांच में जुटी*

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा में केरोसिन डालकर एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली यह घटना जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित हेसवे गांव के नवा टोली की है। जहां रंजन नायक की नाबालिग बेटी अमरीका कुमारी ने रविवार को शरीर में केरोसिन डालकर की आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सेन्हा थाना पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस की टीम ने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक लडकी नंदलाल उच्च विद्यालय के 10वीं वर्ग की छात्रा थी।उसकी मां अनिता देवी ने डांट-फटाकर लगाई थी।जिसके बाद वह अपने घर के कमरे में गई और दरवाजा बंद कर इस घटना को अंजाम दिया।इसी बीच रंजन नायक के घर से धुंआ निकलता देखकर ग्रामीण उसके घर की ओर दौड़े। घर का दरवाजा बंद देखकर लोग रंजन नायक के घर का दीवार तोड़र कमरे तक पहुंचे. कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि बच्ची जली हुई अवस्था में पड़ी हुई है।

Related Post