पोटका विधानसभा क्षेत्र की हाता स्थित विधायक कार्यालय में डिग्री कॉलेज प्रबंधन समिति की वर्षोंं पुरानी मांग पर साकारात्मक पहल करने के उद्देश्य से पोटका विधानसभा के विधायक श्री संजीव सरदार को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
एक अच्छा नेता सच्चा समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी, विकल्प तैयार करने एवं सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। जिनके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान ,करुणा एवं प्रतिबद्धता की भावना होती है। सफलता कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सब का अर्थ एक ही है । इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचते हैं लेकिन इस कामयाबी का मजा तब आता है जब इतिहास रचने वाला सारथी सामने होता है। शिक्षा के क्षेत्र में पोटका विधानसभा की एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कराने में सक्षम हुए लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार। जिन्होंने क्षेत्र को अपनी नई पहचान दिला दी ,पोटका में एक सरकारी डिग्री कॉलेज खोल दी ।कोई बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित ना हो, इसीलिए डिग्री कॉलेज पोटका की शान बन गई। मौके पर जयहरी सिंह मुंडा शंकर चंद्र गोप सूर्य शंकर कौर उज्जवल कुमार मंडल कृष्णा गोप जयपाल मुंडा सुकलाल सरदार शिवजन सरदार रंजीत सरदार कृष्णा मंडल आदि उपस्थित रहे
डिग्री कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा सम्मानित हुए पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार

