महुआडांड़ कुरून्द घाटी में कार और बोलेरो में हुई टक्कर दो की हालत गंभीर किया गया रेफर।
महुआडांड़ संवादाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ कुरून्द घाटी में बोलेरो और कार में टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है है। बसंती कुमार तिग्गा ग्राम मायापुर थाना बारेसाढ़ निवासी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची जा रहा था। इसी क्रम में कुरूद घाटी के में दिशा से आ रही बोलेरो वाहन धक्का मार दिया जिसमें सवार अनु प्रेरणा तिग्ग पिता बसंत कुमार तिग्गा उम्र 12 वर्ष का बाया पैर पुट गया है वह दाहिना आंख में चोट लगी है। वहीं बसंत कुमार तिग्गा की पत्नि कलारा तिर्की का बाया आंख के उपर चोट लगी है।
वही बोलेरो वाहन के ड्राइवर विक्की सिंह पिता जनक सिंह ग्राम दुरूप थाना नेतरहाट को कान में चोट लगी है। सभी का प्राथमिक उपचार महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ डीपी केसरी तथा डॉक्टर विनीत कुमार के द्वारा किया गया। हालत गंभीर देखते हुए अनुप्रेरणा तिग्गा एवं कलारा तिर्की को बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरा किया।