Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जेएमएम प्रखण्ड कमिटी हेरहँज के द्वारा पंचायत स्तरिये कमिटी गठन कार्यक्रम के तहत हेरहँज पंचायत कमिटी का गठन किया गया

आज दिनांक 26/12/2021को JMMप्रखण्ड कमिटी हेरहँज के द्वारा पंचायत स्तरिये कमिटी गठन कार्यक्रम के तहत हेरहँज पंचायत कमिटी का गठन किया गया जिसमे बालजित गंझु को अध्यक्ष, रजाक अंसारी सचिव, अरुण यादव को कोषअध्यक्ष के साथ इक्कीस सदस्यों का पंचायत कमिटी का निर्माण किया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रामबृक्ष गंझु ने किया एवं मंच संचालन प्रखण्ड सचिव नीरज यादव ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने पंचायत कमिटी से पार्टी को मजबुत करने हेतु कार्य करने का आग्रह किया, एवं सचिव ने नव नियुक्त पंचायत कमिटी के सदस्यों को पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए

मुख्य अतिथि जिला कोष अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओ से सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का अहवान किया। बैठक में उपाध्यक्ष पुरुषोतम प्रसाद मो. नूर घनश्याम सिंह भोला यादव राजदीप यादव मनजीत सिंह नागेन्द्र उराव बलराम उराव गोपाल गोसाईं सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Related Post