Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कोरोना से हो रहे जंग में जीत को लेकर बालूमाथ के झाबर हाट बजार पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान

*कोरोना से हो रहे जंग में जीत को लेकर बालूमाथ के झाबर हाट बजार पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

*सब्जी वालों,फुटक्रर विक्रेताओं के पास पहुंच कोरोना टीका लेने को लेकर किया प्रेरित*

 

*महिलाओं को फूलो झानो योजना से जुड़ जीवन में बदलाव लाने की कही बात*

 

लातेहार

*जिले में कोरोना संक्रमण पर जीत एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की कार्यशैली लोगों आश्चर्य चकित कर रही है,उपायुक्त के द्वारा टीका को लेकर लगातार किए जा रहे भ्रमण कर लोगों के मन में टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाना काफी चर्चा में है। उपायुक्त अबु इमरान शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण कार्य के निरीक्षण को लेकर बालूमाथ प्रखंड के दौरे पर थे,इसी क्रम में उपायुक्त बालूमाथ के ऐसे सुदूरवर्ती गांव में पहुंचे जहां आमजन भी जाना खतरे से खाली नहीं समझते है,लेकिन उपायुक्त खुद गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए ग्रामीणों को टीकाकरण करने को लेकर प्रेरित किया*।

 

*झाबर हाट बाजार में सब्जी वालों,फुटक्रर विक्रेताओं के पास पहुंच कोरोना टीका को लेकर किया प्रेरित*

उपायुक्त अबु इमरान शुक्रवार को अपने नए कार्यशैली में दिखे। उपायुक्त बालूमाथ के झाबर में लगने वाले हाट बाजार में पहुंचे एवं वहां सब्जी वालों,फुटकर विक्रेता समेत अन्य ग्रामीणों से कोरोना टीका लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना पर जीत के लिए टीका के महत्व को समझा एवं टीका लेने को लेकर प्रेरित किया।

 

*महिलाओं को फूलो झानो योजना के लाभ लेकर जीवन में बदलाव लाने की कही बात*

 

उपायुक्त अबु इमरान ने झाबर गांव में हड़िया बेच रही महिलाओं से हड़िया नहीं बेंचने की अपील की एवं जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा फूलो झानो योजना से जुड़ कर जीवन में बदलाव लाने की बात कही।

Related Post