Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

तहसील कचहरी बनकर तैयार है, कब बैठेंगे कर्मचारी *गारू

*तहसील कचहरी बनकर तैयार है, कब बैठेंगे कर्मचारी*

*गारू* संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में पिछले वर्ष ही तहसील कचहरी बनकर तैयार है, परन्तु अभी उदघाटन तक नहीं किया जा चूका है। सप्ताह में एक या दो दिन राजस्व कर्मचारी गारू पुराने ब्लॉक परिषर में मिल पाते हैं। बारेसांढ़ और मायापुर पंचायत से अंचल कार्यालय की दुरी 20 किलोमीटर है, यही वजह है कि ग्रामीणों का बार बार जाना संभव नहीं है। भूमि सम्बन्धी, सामाजिक सुरक्षा जैसे आवश्यक बिंदु पर प्रतिदिन विचार होना चाहिए, जो नहीं हो पाता है। क्षेत्र के ग्रामीणों नें सीओ से निवेदन करते हुए तहसील कचहरी में काम शुरू कराने का मांग किए हैं।

Related Post