Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के सहयोग से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वेदिक सोसाइटी साबुन का किया गया वितरण।

अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के सहयोग से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वेदिक सोसाइटी साबुन का किया गया वितरण।

 

वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के सहयोग से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वेदिक सोसाइटी ने हाथ धोने के महत्व को बताते हुए कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न सावधानियां बरतने के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया एवं 3 विद्यालयों में 466 साबुन का वितरण किया। सोसायटी के प्रखंड समन्वयक श्री संतोष कुमार यादव ने बच्चों को सामाजिक दूरी के अनुरूप कतारवध्द कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार हाथ धोने के तरीके सिखाये। उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु विभिन्न सावधानियां बरतने यथा मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, भीड़-भाड़ में जाने से परहेज करना, बाहर के चीजों को खाने से परहेज करना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना आदि के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। श्री यादव ने सोसाइटी के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड में हो रहे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की हमारे सोसाइटी के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के माध्यम से समुदाय में व्यापक जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की सोसाइटी के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के चयनित 16 विद्यालयों में हैंड वॉश यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोर्टेबल हैंड वास यूनिट का वितरण भी किया जा रहा है। मुखिया श्रीमती फरीदा कुजूर ने राजकीय मध्य विद्यालय असनारी में सोसाइटी के द्वारा बनाए जा रहे हैंड वास यूनिट का निरीक्षण किया एवं सराहना की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि अपने माता-पिता, भाई-बहन या अन्य रिश्तेदार जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और अभी तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लिए हैं तो उन्हें यथाशीघ्र वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करें। संबंधित संकुल के संकुल संसाधन सेवक के द्वारा भी बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु विभिन्न सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर हामी पंचायत के मुखिया श्रीमती फ्रिदा कुजुर, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सोसायटी के क्षेत्र समन्वयक श्री विकेश कुमार विद्यालय के अन्य शिक्षिकाएं एवं आसपास के ग्रामीण जनता सहित स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के तहत राजकीय मध्य विद्यालय असनारी, स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय चटकपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेढारी में साबुन का वितरण किया गया।

Related Post