बरवाडीह,बेतला,,,,
बेतला बरवाडी संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सभी 16 पंचायतों के शिविर में प्राप्त सभी विभागों के आवेदन के निष्पादन बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने अपने प्रखंड कार्यलय में समीक्षा किया । जिसमें वृधापेंशन 398, लोगों स्विकृत किया बिजली विभाग पेयजल स्वच्छता विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे इसमें एक-एक करके सभी विभागों की समीक्षा की गई पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि अभी तक शिविर में प्राप्त 12 चापाकल ओ को दुरुस्त कर दिया गया है
जबकि 10 चापाकल ओं का पाइप बदलने का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा साथ ही जो नए चापाकल के आवेदन आए हैं उसके बारे में विचार करने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग तिंवरी अधिकारियों को अनुशंसा के साथ आवेदन अग्रसारित कर दिए गए हैं क्योंकि वर्तमान प्रावधान के अनुसार नया चापाकल पेयजल स्वच्छता विभाग नहीं लगा सकता है दूसरी तनाव बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर बदलने के जितने भी मामले आए हैं उसमें संबंधित क्षेत्र के 75% बकाया वसूली के बाद ही कार्रवाई का प्रावधान है जिस पर उन्हें यह निर्देश दिया गया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को राहत देने का निर्देश है अतः इस नियम को शिथिल करते हुए खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विभाग शीघ्र बदलने की कार्रवाई करें साथ ही उभर बिलिंग के मामले की जमीनी स्तर पर 2 दिनों के अंदर जांच करके अपना रिपोर्ट समर्पित करें साथ ही जहां बिजली के पोल और तार लगाने हेतु आवेदन आए हैं उसे भी प्राथमिकता देते हुए उस कार्य को पूर्ण करें मौके पर ,बीसीओ अनुज श्रवण सीआई रमेश प्रसाद भीम कुमार विवेक कुमार रवि कुमार संतोष कुमार अरविंद सिंह बिजय कुमार सुषमा देवी कई प्रखंड कर्मी रहे उपस्थित ।