20/12/2021 को कूडू प्रखण्ड के ककरगढ़ पंचायत के Chadra और लापुर बरवा टोली में 100% वैक्सीनेशन होने के उपलक्ष्य में प्रदान संस्था द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में वैसे व्यक्ति जिन्होंने सबसे पहले कोरोना का टीका लिया तथा दूसरे लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित किया, उन्हें प्रदान संस्था के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संगीत, नुक्कड़ नाटक तथा कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना का दोनो डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीरी पंचायत के मुखिया गीता तिर्की, पंचायत सचिव राम सहाय टाना भगत, रोजगार सेवक समशुल अंसारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुशील तिग्गा, स्वमसेवक शमशाद अंसारी वार्ड सदस्य बूदी उरांव थे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में A.N.M मरियम किस्पोट्टा, डाटा ऑपरेटर सैदुल इस्लाम, आंगनबाड़ी सेविका नीलमणि सिन्हा, अफसाना खातून, सेवामती देवी, खदनी उराइन, कोयली कुमारी, आंगनबाड़ी सहिया सदीना खातून, किरण देवी, सुनीता देवी, जेएसएलपीएस कार्यकर्ता तसीमा खातून तथा प्रदान संस्था के कार्यकर्ता बिलासी तिर्की, ससिता उराईन तथा पंचायत स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रभा कुमारी तथा हसनैन अंसारी मौजूद थे।
प्रोत्साहन कार्यक्रम के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण भी चल रहा था। कुल 80 लोगों ने टीका लिया, जिनमें 44 लोगों ने पहला डोज लिया तथा 36 लोगों ने दूसरा डोज लेकर अपने आप को कोरोना से सुरक्षित किया।