गाँव की बहु का अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में चयन
कौसर अली की रिपोर्ट बालूमाथ
बालूमाथ : लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र के झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी /सहायक निदेशक की परीक्षा में गाँव की बहु सफ़लता प्राप्त कर गाँव का नाम रोशन की है। हेरहंज प्रखंड के ग्राम लावागाडा के देवेन्द्र सिंह की बहु अंजली राय jpsc द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी /सहायक निदेशक के लिए विज्ञापन संख्या – 03/15 की परीक्षा में पी. टी, मेंस और इंटरव्यू में सफ़लता अर्जित करते हुए अंतिम रूप से चयनित की गयी है. अंजली पूरे राज्य में 10 वीं रैंक अर्जित कर अपने गाँव का नाम रोशन की है. उल्लेखनीय है कि अंजली इसके पुर्व fFci Ranchi मे टेक्नीकल मैनेजर के रूप में कार्यरत थी।
अंजली अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से पूरी की है। गाँव से राजपत्रित पदाधिकारी के रूप में चयन होने से गाँव में खुशी का वातावरण है। अंजली राय के पति नवीन कुमार सिंह 2012 बैच के पुलिस पदाधिकारी है तथा वर्तमान में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में गिरिडीह मे पदस्थापित है