Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने छापामारी कर 10.वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त लाल बिहारी को किया गिरफ्तार ।

बरवाडीह ,बेतला,

बेतला बरवाली संवादाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने छापामारी कर 10.वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त लाल बिहारी को किया गिरफ्तार

छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने बताया की अभी लगातार वारंटी के खिलाफ अभियान चलाई जा रही इसी अभियान में केड निवासी लाल बिहारी सिंह फरार चल रहा था सुचना मिला की अभी घर आया हुआ है इसके बाद घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।

Related Post