बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में दो दिवशय एतिहासीक मेला शुरू, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मेले पर सुरक्षा को लेकर बनाए रखें है नजर

बरवाडीह ,,बेतला,,,

बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में दो दिवशय एतिहासीक मेला शुरू, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मेले पर सुरक्षा को लेकर बनाए रखें है नजर ।

बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में दो दिवशय मेला का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानिय लोगों के द्वारा लगाई गई है इस मेला का आयोजन समिती के लोगों ने कहा की वर्षों से चपरी में मेला लग रहा है एतिहासीक मेला है इस मेला में बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के साथ कई क्षेत्र के लोग मेला पहुंचते हैं इस मेला मे काफी भीड़ होती है इसलिए हमलोग कमिटी बनाकर देखरेख करते हैं और स्थानिय पुलिस का भी सहयोग हमलोग लेते हैं ।वहीं बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा की मेला में पुलिस पैनी नजर बनाए रखी है मेला में आए लोगों से अपील है की शांती बनाकर मेला का आनन्द ले कहीं कोई परेशानी होने पर पुलिस को सुचना दे बरवाडीह पुलिस सेवा के लिए तत्पर है ।और लोगों से अपील है की वैक्सीन और मास्क जरूर लगाएं मेला में आने वाले लोग ।