Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

डीसी अबु इमरान ने किया डेम का निरीक्षण,डीसी ने कहा की इस डेम का जल्द होगा सुंदरीकरण जिससे किसान मछली पालन और सिंचाई कर करेंगे जिवन यापन । बरवाडीह

बरवाडीह, बेतला,,

डीसी अबु इमरान ने किया डेम का निरीक्षण,डीसी ने कहा की इस डेम का जल्द होगा सुंदरीकरण जिससे किसान मछली पालन और सिंचाई कर करेंगे जिवन यापन ।

बेतला बरवाडी संवादाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के उकामाड पंचायत के कुकरवा टोला में स्थित सकताही डैम का डीसी अबु इमरान ने निरीक्षण कर बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को निर्देश देते हुए कहा की इस डैम का जल्द रिपोर्ट जिला को भेजें जिससे इस डैम का विकसीत कर किसान को रोजगार देने के लिए मछली पालन और सिंचाई की सुविधा मिल सके अगर इस तालाब को गहरी करण कर दिया जाएगा तो सैकड़ों किसान मछली और सिंचाई कर जिवन यापन कर सकेगा ।मौके ग्रामीण जनता धनु सिंह संतोष सिंह दिपक तिवारी कई किसान रहे उपस्थित ।

Related Post