महुआडांड़ प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में जेएसएलपीएस के अंतर्गत महुआडांड़ आजिविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीओ नित निखिल सुरीन,विशिष्ट अतिथि बीडीओ अमरेन डांग,जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर, बीपीएम तेजू सिंह, बीपीओ सुजीत कुमार एवं संकुल संगठन के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इसके पूर्व संकुल संगठन के महिलाओं के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। वहीं सभी अतिथियों का महिलाओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।जिसके उपरांत सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
एसडीओ ने महिला समूह को उत्तर प्रदेश के समूह का उदाहरण।
इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने कहा कि आने वाला समय महिला सशक्तिकरण का है और सभी तरह के विकास कार्य में महिलाएं अहम भूमिका निभा रहे हैं।इसी कड़ी में जेएसएलपीएस के द्वारा समूह का निर्माण कराया गया है जिसमें लंबे समय तक समूह को चलाने के बाद अनेकों अनुभव प्राप्त हैं।इस सम्मेलन के माध्यम से साल भर का लेखा जोखा का जानने का भी आपका अधिकार है।आज बहुत सारे समूह ऐसे भी है जो बहुत बड़े बड़े काम कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के समूह का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आलू का चिप्स बड़ी मात्रा में महिला समूह के द्वारा बनाने का काम कर रहे हैं इसी तरह पूरे भारत में समूह की महिलाओं अनेकों तरह के बिजनेस चला रहे हैं और लाखों रुपये का टर्न ओवर कर रहे हैं इसलिए आपलोगों को भी इस तरह के कामों से जुड़ने की आवश्यकता है आपलोगों को भी मशरूम उत्पादन,सिलाई कढ़ाई, मोमबत्ती, अगरबत्ती,उन्नत खेती जैसे बहुत सारे प्रशिक्षण मिला है तो हम चाहते हैं कि यहां भी प्रशिक्षण का लाभ लिये हुए महिलाओं अपने हुनर का प्रयोग करें और समूह स्तर पर काम करें और अच्छे जीवन में प्रवेश करें। उन्होंने महिलाओं को बहुत सारे बातों बातों से प्रोत्साहित करते हुए अंत में उन्होंने कहा कि हमें यह देखने को मिला है सरकार के किसी भी तरह के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बहुत ज्यादा रहता है यह बहुत अच्छी बात है इसी तरह आपलोग अपनी भूमिका बनाएं रखें और प्रखंड और जिला का नाम रौशन करें।
बीडीओ ने कहा आप सभी बढ़-चढ़कर अपना कार्य करें।
कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि महिला समूह के द्वारा प्लान मार्ट,कोरोना वैक्सीनेशन आदि जितनी भी कार्य किए गए हैं सराहनीय है। आप सभी महिला समूह को राशि उपलब्ध कराई गई है ज्यादा से ज्यादा अपने राशियों का उपयोग कर आजिविका बढ़ाने का कार्य करें और स्वलंबी बने।ताकि आपलोगों के हुनर को लोग को दूर दूर तक जाने पहचाने। आप सभी बढ़-चढ़कर अपना कार्य करें।
वहीं बीपीओ सुजीत कुमार के द्वारा सभी को बैंक लिंकेज,ई श्रम कार्ड एवं इंश्योरेंस से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
वहीं स्वागत भाषण जेएसएलपीएस के बीपीएम तेजू सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।और ही कोरोना टीकाकरण कराने के लिए अपील भी किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को हौसला बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य करने वाले ग्राम संगठन एवं समूह को किया गया पुरस्कृत।
परहाटोली,महुआडांड़,करकट,नगर प्रतापूर आदि ग्राम संगठन एवं समूह जो अच्छा कार्य की हैं सभी का हौसला बढ़ाने को लेकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।अंत में संकुल संगठन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।मंच का संचालन बीआरपी तैयबा शाहिन के द्वारा किया गया।वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व बीएपी बिमला देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी,प्रीस्का कुजूर,एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद, क्लस्टर कोर्डिनेटर पुष्पा कंडुलना, रीता कुमारी, बनवारी उरांव समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।