Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

महुआडांड में सोमवार को हाट बाजार लगता है। जब 25 दिसंबर बड़ा दिन के लिए अंतिम बाजार है। जिसे लेकर बाजार पूरी तरह से सज गई है। जहां सजी बाजार में महिलाओं, युवतियों के द्वारा बड़ा दिन क्रिसमस को लेकर चरनी बनाने के समान सहित चरनी सजाने के लिए जमकर समानों की खरीदारी की जा रही है।

वहीं क्रिसमस को लेकर सोमवार बाजार में काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही है। उमड़ी कपड़े दुकानों सहित किराना दुकानों में भी जमकर लोगों के द्वारा खरीदारी की जा रही है। वहीं कई लोगों को महुआडांड़ स्थित स्टेट बैंक से पैसे की निकासी नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों को निराश होना पड़ा। किसी तरह लोगों के द्वारा क्रिसमस त्योहार को लेकर बाजारों में खरीदारी की गई।

Related Post