बड़ा दिन क्रिसमस, नए साल साथी शादी विवाह को लेकर प्रवासी मजदूरों का महुआडांड़ में आना प्रारंभ हो चुका है। महुआडांड़ से बहुत सारे लोग दिल्ली महाराष्ट्र केरल जैसे महानगरों में मजदूरी करने जाते और भी अभी क्रिसमस नया साल और शादी विवाह को लेकर लौट रहे हैं। दो-तीन दिनों से महुआडांड़ बस पड़ाव में ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा जा रहा है जो बाहर से आ रहे हैं।जबकि ओमीक्रोन महाबीमारी कई महानगरों में आ चुका है। ज्ञात हो कि महुआडांड प्रखंड सहित लातेहार सीमा से लगे गुमला जिले से अधिकांश युवा युवती दिल्ली, केरल जैसे महानगरों में काम करने जाते हैं। बड़ा दिन क्रिसमस एंव नया साल मनाने के लिए दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में अपने घर आ रहें हैं। लेकिन उनके आने पर सरकारी स्तर पर बस स्टैंड सहित कहीं भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा इंस्टॉल नहीं लगाया गया। जिसके कारण प्रवासी मजदूर और का रोना जांच नहीं हो पा रही है। जांच नहीं होने के कारण क्षेत्र में कोरोना बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने बताया कि सभी आने वाले प्रवासी मजदूर का जांच किया जाएगा जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैंप लगाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।