महुआडांड़ प्रखंड में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में अम्वाटोली पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों का अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि प्रखंड से पंचायत ग्राम वार टीकाकरण को लेकर लिस्ट आ चुका है कि कितने लोग टीका लिए और कितने लोग नहीं लिए हैं। जो भी व्यक्ति टीका नहीं लिए हैं वैसे लोगों के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सभी पंचायत के प्रतिनिधियों से कहना है कि अपने अपने पंचायत से ऐसे 10 व्यक्ति जो करुणा का टीका नहीं लिए हैं उसका लिस्ट दें ताकि बनाए गए टास्क फोर्स के माध्यम से उन लोगों तक पहुंच कर टीका दिया जा सके। सभी को हम लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर अनुरोध कर अभी तक टिका दिलाने का कार्य किया जा रहा था। लेकिन जो लोग अभी तक टीका लेने से बचे हुए हैं ऐसे लोगों पर अब प्रशासन शख्ति बरतेगी और वैसे लोगों को टीका दिलाने का कार्य करेगी। पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। साथ ही महुआडांड़ थाना में भी कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य टीम उपलब्ध रहेगी। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी ऐसे लोग जो कोरोना का टीका नहीं लिए हैं उन लोगों का नाम देने की बात कही गई। ताकि महुआडांड़ प्रखंड में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा सके।कोरोना टीका लेने को लेकर प्रखण्ड के एक भी व्यक्ति न छुटे जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर तथा अन्य लोगों के द्वारा भी अपने अपने सुझाव दी गई। मौके पर एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद, जीएसएलपीएस के सुजीत कुमार,15वें वित्त प्रखंड समन्वयक मनोरमा टोप्पो, महुआडांड़ थाना से कमर आलम साथ ही सभी पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।