Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

लोहरदगा जिला अंतर्गत कुडू प्रखंड के टीको में स्थित अविराम कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शोक- सभा का आयोजन किया गया.

लोहरदगा जिला अंतर्गत कुडू प्रखंड के टीको में स्थित अविराम कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शोक- सभा का आयोजन किया गया.

************************ लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत जी की निधन की सूचना मिलते ही लोहरदगा जिला अंतर्गत कुडू प्रखंड के टीको में स्थित अविराम कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शोक- सभा का आयोजन किया गया.कमल किशोर भगत जी को श्रद्धांजलि देते हुए अभिराम ग्रुप के सचिव इंद्रजीत भारती ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के एक ऐसे सपूत को हमने खो दिया जिनकी कमी हमेशा खलेगी.उन्होंने कहा कि कमल किशोर भगत लोहरदगा के साथ- साथ पूरे झारखंड क्षेत्र के जनप्रिय नेता थे. वे सभी जाति- समुदाय को साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते थे और सब के सुख-दुख में उनकी सहभागिता होती थी. राजनीतिक क्षेत्र में उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती.वह मृदुभाषी और व्यवहार कुशल नेता के साथ- साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे.समाज द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना उनकी दिनचर्या में शामिल था.इंद्रजीत भारती ने कहा कि कमल किशोर भगत के मन में लोहरदगा क्षेत्र के विकास का अपना एक सर्वमान्य एजेंडा था और अपनी विधायकी काल में उन्होंने जो विकास का कार्य किया वह हमेशा यादगार रहेगा.

Related Post