ऋचा अग्रवाल का देहांत 3.12.2021 को रात्रि 10.45 पर एमजीएम हॉस्पिटल में हो गया था। कोई दावेदार नहीं आने पर मजबूरन एमजीएम अस्पताल ने साकची थाना को 9.12.2021 को सूचित किया एवं शव को एमजीएम कॉलेज में भिजवा दिया। दिनांक 10 दिसंबर को बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ और शव एमजीएम कॉलेज के शीत गृह में रखा हुआ था। सामाजिक स्तर पर उदभेदन में यह बात समझ में आई कि संभवतः मृतक के परिवार को उपरोक्त सभी जानकारी होगी, परंतु मृतका का अपने परिवार से संबंध अच्छे नहीं होने के कारण वो लोग संपर्क नहीं कर रहे हों।
अतएव पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल युवा मंच ने सामाजिक दायित्व के नाते उपरोक्त मृतका ऋचा अग्रवाल के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी स्वीकार की। दिनांक 14 दिसंबर को पार्वती बर्निंग घाट में दोपहर 1 बजे उसका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जिसमें अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव संदीप मुरारका, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव सन्नी संघी, विजय बंसल, प्रमोद जालूका, सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे। इस सामाजिक कार्य में पार्वती घाट के दीपेन्द्र भट्ट एवं साकची थाना ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।