आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर स्थानीय रेलवे साइडिंग , लोहरदगा में एक सभा आयोजित की गई और खुशी जाहिर की गई। सरकार से मांग की गई कि किसानों के उचित मांगो को लागू किया जाए।
और आंदोलन के दौरान शहीद सात सौ किसानों के परिवारों उचित मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए।
वक्ताओं ने सभा में कहा कि किसानों की एकता , शांति और धैर्य के साथ संघर्ष ने सरकार को किसान विरोधी बिल को वापस लेने पर विवश किया। इस आंदोलन ने भारत की जनता को उसकी लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए संघर्ष के प्रति विश्वास पैदा किया है।
सभा में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं=
जगदीश महतो
कर्मदेव गंझू
दिलमुनी कुजूर
विजय गंझु
प्रकाश शर्मा
बच्चू नारायण
मो कैश
मनोज राम
शमसुल होदा
मंसूर अहमद इत्यादि थे।
विनीत
चारो भगत
सचिव , अखिल भारतीय किसान सभा, लोहरदगा।
दिलीप कुमार वर्मा
संयोजक
CITU, लोहरदगा।