पोटका प्रखंड अंतर्गत गांव पुटलुपंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नितारा फाउंडेशन और बरमानंद के सौजन्य से निशुल्क हेल्थ चेकअप और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया आयोजन का शुरुआत CDS बिपिन राउत और विगत कल निधन हुए समाज सेवी और भू मापक वृहस्पति खांडवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया |ईसमे आस पास के ग्रामीण अपना स्वास्थ जांच और नेत्र जांच करने पहुंचे जिसमें 102 लोगे ने अपना चेकअप कराया जिसमें इसीजी, ब्लड शुगर, विभिन्न रोगों का जांच किया गया इसका मुख्य अतिथि के तौर पे पूर्व विधायक श्रीमति मेनका सरदार, भावी परिषद श्रीमति सबिता सरदार, समाजसेवी मनोज कुमार सरदार, बिभिसन सरदार, गणेश सरदार, बरमानंद हॉस्पिटल से प्रदीप दा, पी मुखर्जी, और पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर और संस्था के तरफ से अमित कुमार, पुष्पा , प्रकाश सरदार, कमल, गौरव, ज्ञान प्रकाश, तारकेश्वर महतो, रमेश अंगोतिरी, हरीश चंद्र खंडोंवाल,ग्राम प्रधान आशीष मंडल, शिवजन सरदार, विशाल खंडोवाल, ग्रामीण क्षेत्रों से लखन मंडल, आशुतोष मण्डल, कार्तिक सरदार, खेलाराम बेसरा, चंदन मंडल, जितेन सरदार, आदि उपस्थित थे।