बरवाडीह ,प्रखंड के ,केड पंचायत में 211 लोगो को लगाया गया टिका , शाम 6 बजे तक चला टीकाकरण का कार्य।
बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने स्वास्थ आभार ब्यक्त करते हुए कहा की इसी तरह ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए सहयोग करते रहे ।
बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह ,बेतला:- जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जहा आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के केड पंचायत में आयोजित शिविर के समापन होने के बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की मौजूदगी में शाम 6 बजे तक कुल 211 लोगों को कोरोना की टिका लगाई गई जो अब तक के शिविर का सबसे अधिक आंकड़ा है।
कोई प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ विभाग के सीएचओ आभा कुमारी नर्स आरती रजनी सुरीन एलटी संगीता ऑपरेटर सागर कुमार समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हो रहे हैं वैक्सीनेशन के कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का आभार भी व्यक्त किया है