Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के प्रयास लाई रंग

पोटका जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर आज पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल पीड़ित प्परिवार के हाथों में सौपें मुआवजा स्वीकृति की कागजातें।
ज्ञात रहे उक्त दुःखद घटना पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत स्थित राजदोहा में विगत दिनांक – 11/04/2021 को बज्रपात से स्व- राजेश कंसारी के 16 वर्षीय पुत्री पूर्णिमा कंसारी की मृत्यु हुई थी तथा इसकी लगभग सात माह बीत जाने के बाद भी जब पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली थी तो जिप सदस्या द्वारा अपनी गाड़ी से पीड़ित अष्टमी कंसारी को उपायुक्त सूरज कुमार के समक्ष ले जाकर उनकी समस्या रखी गई थी – अन्ततः उनके त्वरित कार्रवाई से ही मुआवजा राशी की स्वीकृति हुई। आज श्री मंडल के साथ बीरबल सरदार, दीपक भकत आदि भी उपस्थित थे।

Related Post